TVS का नया Jupiter, फ्रंट में बिलकुल कार जैसा लुक

TVS का नया Jupiter, फ्रंट में बिलकुल कार जैसा लुक

प्रेषित समय :11:15:26 AM / Sat, Aug 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

TVS ने आखिरकार 2024 Jupiter 110 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. नए जुपिटर 110 को कई नए फीचर्स और डिजाइन अपडेट के साथ लाया गया है. नई TVS Jupiter 110 की कीमत 73,700 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसे चार वेरिएंट – ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम एसएक्ससी और डिस में पेश किया गया है. टीवीएस मोटर द्वारा दूसरी पीढ़ी के जुपिटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा और हीरो प्लेजर प्लस जैसे अन्य 110cc स्कूटरों से होगा.

बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित, 2024 टीवीएस जुपिटर 110 में 113.3 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने यह भी दावा किया कि IGO असिस्ट तकनीक की वजह से यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में माइलेज में 10 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करती है. आइए जानते हैं पुराने जुपिटर ने कितना अलग है नया मॉडल.

न्यू जुपिटर 110 के सामने बेहद यूनिक डिजाइन का एलईडी स्ट्रिप लाइट लगाया गया है. ऐसा डिजाइन फिलहाल कारों में ही मिलता है. इसमें टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड हैं. सामने की तरह पीछे बैक लाइट में एलईडी स्ट्रिप डिजाइन में है. नया स्कूटर पहले से काफी मॉडर्न और स्टाइलिश दिख रहा है. अब स्कूटर में नए डिजाइन का फुल एलईडी हेडलाइट भी मिल रहा है.

2024 जुपिटर 110 में कंपनी ने इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) तकनीक का इस्तेमाल किया है जिससे अब स्कूटर बिना शोर किए स्टार्ट हो जाता है. इसके अलावा कंपनी अब स्कूटर में ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन भी दे रही है, जिससे स्कूटर में फ्यूल की बचत करने में मदद मिलेगी.