समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एक बस पलट गई. इस दुर्घटना में 30 कांवरिया घायल हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
30 कांवरिया गंभीर रूप से घायल
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नेपाल से कांवरियों से भरी बस झारखंड के देवघर जा रही थी. इस दौरान शनिवार की रात मुसरीघरारी चौक के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर अचानक बस पलट गई. इस दुर्घटना में 30 कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक्सल टूट जाने के कारण हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, घायलों को तुरंत समस्तीपुर सदर अस्पताल सहित अन्य निजी क्लीनिकों में भर्ती कराया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि अचानक बस का एक्सल टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल दुर्घटना की जांच की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आरक्षण में क्रीमी लेयर के विरोध में भारत बंद,बिहार में ट्रेनें रोकीं
झारखंड में चंपई सोरेन की बगावत के बाद बिहार में गरमाई सियासत
बिहार : सीएम नीतिश ने पेड़ को राखी बांधी, कहा- पेड़ों की सुरक्षा है जरूरी
बिहार : लड़की बोली- चाचा से शादी करूंगी, 10 साल का प्यार है, दोनों घर से गायब हो गये