*वास्तु दोष के समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए घर के मुख्य द्वार पर कुछ उपाय करने चाहिए. घर का वास्तु सही रहे इसके लिए हर दिन सुबह घर के मंदिर में धूप जलाएं.*
*थोड़े से जल में हल्दी मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर इस पानी के छींटें मारें. इसके बाद द्वार के दोनों तरफ साफ जल प्रवाहित करें. ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.*
*मुख्य द्वार पर हल्दी के पानी का छिड़काव करने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है. घर को हमेशा साफ-सुथरा रखें. जिस घर में गंदगी होती है वहां लक्ष्मी माता कभी नहीं टिकती हैं.*
*घर में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता है तो रात को सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर जलाएं और इसे पूरे घर में दिखाएं. कपूर के इस उपाय से गृह क्लेश का नाश होता है और घर में शांति बनी रहती है.*
*पति-पत्नी में क्लेश बना रहता है तो रात को सोते समय तकिये के नीचे कपूर रख सोएं और सुबह उसे जला दें. इसके बाद इसके राख को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. इस उपाय को करने से आपस में शांति बनी रहती है और पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.*
Astro nirmal
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों के अनुसार फॉल्स सीलिंग के डिजाइन से सकारात्मक ऊर्जा बनाए
कैसे उत्पन्न हुआ है भगवान शिव से वास्तु पुरुष?
वास्तु शास्त्र में घर का मुख्य द्वार बहुत महत्वपूर्ण होता
वास्तु शास्त्र के ऐसे 5 चमत्कारिक उपाय कि जीवन में मिलेगा अपार धन- सुख-शांति