बर्थडे पार्टी के खर्चे में निपटा दी पूरी शादी, मेहमानों को खिलाया पिज्ज़ा

बर्थडे पार्टी के खर्चे में निपटा दी पूरी शादी, मेहमानों को खिलाया पिज्ज़ा

प्रेषित समय :10:36:53 AM / Tue, Aug 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

शादी-ब्याह को लेकर हर शख्स की अपनी-अपनी सोच होती है. कोई इतनी शानदार और यादगार शादी करना चाहता है कि लोग उसे हमेशा याद करें तो वहीं कुछ लोग इसे बहुत ही साधारण तरीके से करने को अच्छा मानते हैं. वहीं कुछ लोग तो इतनी सस्ती शादी कर लेते हैं कि लोगों के लिए ये अनोखी घटना बन जाती है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के रहने वाले एक कपल ने अपने स्मार्ट आइडिया के ज़रिये शादी की इतनी छोटी पार्टी दी कि उन्हें अपनी जेब से ज्यादा कुछ खर्च करना ही नहीं पड़ा. आमतौर पर दुल्हनें आजकल अपने आउटफिट पर ही 2-3 लाख रुपये खर्च कर देती हैं, लेकिन यहां पूरी शादी का बजट ही इतना था.

22 साल की जैमी लुइस फिलिप्स और 25 साल के सैम फिलिप्स की शादी न सिर्फ खुशी का मौका थी, बल्कि लोगों के लिए एक अजूबा भी थी. उन्होंने अपने बैंक बैलेंस को ज्यादा नुकसान पहुंचाए बिना वेडिंग लोकेशन इंग्लैंड का नॉरविच कासल रखा. यहीं पर लोकल रजिस्ट्री ऑफिस है. उन्होंने £270 यानि करीब 30 हज़ार रुपये में इसे बुक किया था. उन्होंने रिसेप्शन के लिए एक घर तीन दिन के लिए किराये पर ले लिया था, ये भी उन्हें £600 यानि करीब 63 हज़ार रुपये में पड़ा था. गार्डेन की डेकोशन खुद ही उन्होंने कर लिया और फर्नीचर और फूल करीब 40-42 हज़ार रुपये में खरीदा.

जैम और सैम ने केटरिंग के बजाय सिर्फ 22 हज़ार रुपये खर्च करके खाना और 14 हज़ार रुपये में पिज्ज़ा मंगा लिया, जो मेहमानों को खूब पसंद आया. सबसे पहले आमतौर पर 23 लाख रुपये में यूके में एक सामान्य शादी होती है, जिसमें से कपल ने कुल 19 लाख रुपये बचा लिए. उन्होंने सिर्फ 3 लाख 30 हज़ार रुपये में पूरी शादी निपटा ली.