नई दिल्ली. भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने सिंकफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में अमेरिका के वेस्ले सो के खिलाफ मजबूत स्थिति को जीत में बदलने में विफल रहे, जबकि विश्व चैंपियनशिप के चैलेंजर डी गुकेश को नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव के खिलाफ कड़े मुकाबले में ड्रॉ खेलना पड़ा। फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा ने नीदरलैंड के अनीश गिरी को हराया जबकि 10-खिलाड़ियों के राउंड-रोबिन टूर्नामेंट में अन्य मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।
सफेद मोहरों से खेलते हुए फिरौजा ने गिरी को हराने के बाद एकल बढ़त बना ली। फिरौजा के नाम अब साढ़े तीन अंक है और वह वेस्ले सो से अब आधा अंक आगे हैं। वेस्ले ने शानदार एकाग्रता दिखाते हुए प्रज्ञानंद को ड्रॉ पर रोका। फ्रांस के मैक्सिम वाचिएर-लाग्रेव, प्रज्ञानंद, गुकेश, चीन के डिंग लिरेन, रूस के इयान नेपोम्नियाच्ची और अमेरिका के फैबियानो कारूआना 2.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव दो अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं, जो गिरी से आधा अंक आगे हैं।