Paris Paralympics : अवनि को गोल्ड, मनीष ने सिल्वर, मोना-प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज

Paris Paralympics : अवनि को गोल्ड, मनीष ने सिल्वर, मोना-प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज

प्रेषित समय :09:31:18 AM / Sat, Aug 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में भारत को पहला गोल्ड दिलाया. वह पैरालंपिक में लगातार दो गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बन गई हैं. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में भी गोल्ड पर निशाना लगाया था. पैरालंपिक 2024 खेलों के दूसरे दिन भारत ने 4 मेडल जीते. निशानेबाज अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि भारत की ही मोना अग्रवाल ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीतकर दिन को यादगार बना दिया.

मनीष नरवाल पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए लेकिन प्रीति पाल ने महिलाओं की टी35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से कांस्य पदक जीतकर भारत को पैरालंपिक की ट्रैक स्पर्धा में पहला एथलेटिक्स पदक दिलाया. एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ भारत 4 मेडल लेकर पदक तालिका में 13वें स्थान पर है.

तीन साल पहले टोक्यो में स्वर्ण जीतने वाली 22 वर्ष की अवनि ने 249 . 7 का स्कोर करके अपना ही 249 . 6 का पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया. वहीं शॉटपुट, पावरलिफ्टिंग और व्हीलचेयर वॉलीबॉल के बाद दो साल पहले निशानेबाजी में पदार्पण करने वाली मोना ने 228 . 7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. भारत के पैरालंपिक इतिहास में पहली बार दो निशानेबाजों ने एक ही स्पर्धा में पदक जीते हैं . जयपुर की रहने वाली अवनि पैरालम्पिक से पहले स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं. उनकी पित्त की थैली की सर्जरी हुई जिसकी वजह से उन्हें डेढ महीने ब्रेक लेना पड़ा था. सर्जरी की वजह से उनका काफी वजन भी कम हुआ लेकिन तमाम कठिनाइयों का डटकर सामना करते हुए उन्होंने पेरिस में भारत का परचम लहराया. एसएच 1 वर्ग में वे खिलाड़ी होते हैं जिनकी बाजुओं, कमर के निचले हिस्से , पैरों में विकृति होती है या उनकी बाजू नहीं होती है. क्वालीफिकेशन में गत चैम्पियन अवनि ने 625 . 8 स्कोर किया और वह इरिना एस के बाद दूसरे स्थान पर रहीं.