रॉयल एनफील्ड ने मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के 2024 वेरिएंट को किया लॉन्च

रॉयल एनफील्ड ने मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के 2024 वेरिएंट को किया लॉन्च

प्रेषित समय :09:05:49 AM / Sun, Sep 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल, क्लासिक 350 के 2024 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. नई क्लासिक 350 की कीमत 1,99,500 रुपये से शुरू होती है. बुकिंग अब खुल गई है और टेस्ट राइड्स आज (1 सितंबर) से शुरू होंगी. क्लासिक 350 पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है. हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क, और क्रोम. नए वेरिएंट्स और पेंट स्कीम्स के साथ नई क्लासिक में नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. रॉयल एनफील्ड ने 12 अगस्त को क्लासिक 350 के अपडेट का ऐलान किया था, लेकिन अब तक कीमतों की जानकारी नहीं दी थी.

2024 क्लासिक 350 की शुरुआत 1,99,500 रुपये से होती है, जो पिछले मॉडल की रेडडिच रेड और रेडडिच ग्रे वेरिएंट्स की तुलना में 6,420 रुपये अधिक है. नई क्लासिक 350 विभिन्न रंग विकल्पों में उपलब्ध है. हेरिटेज में मद्रास रेड और जोधपुर ब्लू, हेरिटेज प्रीमियम में मेडैलियन ब्रॉन्ज, सिग्नल्स में कमांडो सैंड, डार्क में गन ग्रे और स्टील्थ ब्लैक, और टॉप-ऑफ-द-लाइन क्रोम में एमरल्ड ग्रीन शामिल हैं.

नई क्लासिक 350 ने अपने रेट्रो लुक को बरकरार रखा है. लेकिन इसमें आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं. अब इसमें LED हेडलाइट, LED पायलट लैंप्स, और एनालॉग स्पीडोमीटर के नीचे LCD में गियर पोजिशन इंडिकेटर शामिल है, साथ ही एक अपग्रेडेड टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी है. प्रीमियम डार्क और एमरल्ड (क्रोम) वेरिएंट्स में ट्रिपर नेविगेशन पॉड, अडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर्स, और LED इंडिकेटर्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी हैं.

स्पेसिफिकेशन- क्लासिक 350 में 349 सीसी J सीरीज़ एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 6100 RPM पर 20.2 bhp और 4000 RPM पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है. इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी और ईंधन टैंक की क्षमता 13 लीटर है. क्लासिक 350 का मुकाबला जावा 350 और होंडा CB350 से होगा.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Hero Centennial: हीरो ने लॉन्च की फाइबर वाली स्पेशल मोटरसाइकिल

येज्दी भारत में नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में, इसका नाम Yezdi Streetfighter 334 होगा