वॉट्सऐप एक और नए फीचर पर काम कर रही है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स को मल्टिपल अकाउंट का इस्तेमाल करते समय अपने कॉन्टैक्ट को मैनेज करने का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर की जानकारी WABetainfo ने दी है और बताया है कि ये फिलहाल ऐप के बीटा वर्जन में देखा गया था और जल्द ही ऐप के स्टेबल वेरिएंट में पेश किया सकता है.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि वॉट्सऐप एक नए सेक्शन पर काम कर रहा है जो यूज़र्स को अपनी एड्रेस बुक के सिंक्रोनाइजेशन को मैनेज करने की अनुमति देगा, जिससे उन्हें ये कंट्रोल करने की सुविधा मिलेगी हर कॉन्टैक्ट को सिंक्रोनाइज़ किया जाए या नहीं.
ये फीचर खास उन यूज़र्स के लिए है जो ऐप के मल्टी-अकाउंट सुविधा का फायदा उठाते हैं, और इससे उन्हें अपने काम और पर्सनल कॉन्टैक्ट को अलग रखने का ऑप्शन मिल जाता है. WABetaInfo ने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये ऑप्शन कैसा दिखेगा.
इसके अलावा ये भी बता दें कि अगर यूज़र्स अपने अकाउंट के लिए कॉन्टैक्ट सिंकिंग को बंद करना चुनते हैं तो वॉट्सऐप उन्हें नए अपडेट में एक मैनुअल सिंक ऑप्शन देगा, जिससे उन्हें हर कॉन्टैक्ट को अलग से सिंक किया जा सकेगा. इसका मतलब साफ है कि वे अपने अकाउंट से कुछ कॉन्टैक्ट को सिंक किए बिना पूरे एड्रेस बुक को सिंक कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि यूज़र्स अगर नहीं चाहते कि उनके कनेक्टेड डिवाइस में कोई कॉन्टैक्ट सिंक हो तो वह अनसिंक भी कर सकते हैं.
Meta AI के लिए आ रहा है खास फीचर
इसके अलावा हाल ही में WABetaInfo ने अपने पोस्ट में बताया है कि मेटा AI के लिए वॉट्सऐप वॉयस चैट मोड फीचर पर काम कर रहा है. इससे मेटा एआई से बातचीत की जा सकेगी. इस फीचर को अभी वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉयड 2.24.18.18 के लिए जारी किया गया है. बताया गया है कि ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है और बीटा टेस्टर्स के पास अभी नहीं आया है. उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द बीटा टेस्टिंग पर भेजा जाएगा और फिर सभी यूज़र्स के लिए पेश किया जाएगा.