Paris Paralympics 2024: भारत का दमदार प्रर्दशन, 5 दिनों में मेडल की संख्या हुई 20

Paris Paralympics 2024: भारत का दमदार प्रर्दशन, 5 दिनों में मेडल की संख्या हुई 20

प्रेषित समय :11:46:59 AM / Wed, Sep 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पेरिस. भारतीय एथलीट्स ने इतिहास रच दिया है. इस बार महज 5 दिनों में मेडल की संख्या 20 हो गई है. इसके साथ ही पिछले टोक्यो पैरालंपिक गेम्स का रिकॉर्ड भी टूट गया है. छठे दिन देर रात को 5 मेडल मिले. 

छठे दिन इन एथलीट्स ने दिलाए मेडल

1. दीप्ति जीवांजी-  विमेंस टी-20 कैटेगरी की 400 मीटर रेस में दीप्ति जीवांजी ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. उन्होंने 55.82 सेकेंड में रेस पूरी की. 
2. शरद कुमार- टी-42 और 63 कैटेगरी के हाई जंप में इस एथलीट ने 1.88 मीटर जंप कर सिल्वर मेडल दिलाया है. 
3. मरियप्पन थांगावेलु- टी-42 और 63 कैटेगरी में 1.85 मीटर का जंप कर तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज जीता.
4. सुंदर सिंह गुर्जर- इस जैवलिन स्टार ने मेंस एफ-46 कैटेगरी में  64.96 मीटर दूर ही भाला फेंककर ब्रॉन्ज अपने नाम किया. 
5. अजीत सिंह- इस जैवलिन स्टार थ्रोअर ने मेंस एफ-46 कैटेगरी में 65.62 मीटर दूर जैवलिन फेंका और सिल्वर जीत लिया. 

पिछले 6 दिनों में भारत ने कुल 20 मेडल जीत लिए हैं. पिछली बार टोक्यो पैरालंपिक में ये संख्या 19 थी, जो अब तक बेस्ट प्रदर्शन था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है. इस बार महज 6 दिनों में भारतीय एथलीटों ने मेडल की संख्या 20 पहुंचा दी है. अभी इसमें और भी इजाफा होगा. भारत  ने जो 20 मेडल जीते हैं, उनमें 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इन खेलों के 5वें दिन भारत ने एक साथ कुल 8 जबकि छठवें दिन 5 मेडल अपने नाम किए.