आस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 70 रन से हराया, जॉश इंग्लिस ने लगाया सबसे तेज T20 शतक

आस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 70 रन से हराया, जॉश इंग्लिस ने लगाया सबसे तेज T20 शतक

प्रेषित समय :10:39:50 AM / Sat, Sep 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. स्कॉटलैंड से सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिस के शतक की बदौलत स्कॉटलैंड पर 70 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की. विकेटकीपर बैटर जॉश इंग्लिस ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शुक्रवार को महज 43 गेंद पर शतक ठोका. यह टी20 इंटरनेशनल मैचों में किसी भी ऑस्ट्रेलियन बैटर का सबसे तेज शतक है. ऑस्ट्रेलिया के लिए इससे पहले सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड जॉश इंग्लिस समेत तीन बैटर्स के नाम था. इंग्लिस, एरॉन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल 47-47 गेंदों पर यह कारनामा कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ एडिनबर्ग में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 4 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया. उसके ओपनर ट्रैविस हेड (0) और जैक फ्रेजर मैक्गर्क (16) इस बार अच्छी शुरुआत नहीं दे सके, लेकिन इससे टीम पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. तीसरे नंबर पर आए जॉश इंग्लिस ने 49 गेंद पर 103 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर दे दिया. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए. कैमरन ग्रीन ने 29 गेंद पर 36 और मार्कस स्टॉयनिस ने 20 गेंद पर 20 रन बनाए.

स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैक्मुलेन (59) और जॉर्ज मुनसे (19) को छोड़ दें तो स्कॉटलैंड का एक भी बैटर दोहरी रनसंख्या भी नहीं छू सका. नतीजा मेजबान स्कॉटलैंड की टीम 16.4 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-