एप्पल ने एक इवेंट में iPhone 16 सीरीज को किया लॉन्च

एप्पल ने एक इवेंट में iPhone 16 सीरीज को किया लॉन्च

प्रेषित समय :09:27:43 AM / Tue, Sep 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

एप्पल ने एक इवेंट में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज में सबसे पहले iPhone 16 को लॉन्च किया. कंपनी ने अपने इस इवेंट में Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 2 और Apple Airpods 4, Airpods Max, Airpods Pro 2 को भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने लॉन्च इवेंट में सबसे पहले Apple Watch Series 10 को पेश किया था. उसके साथ कंपनी ने Apple Watch Ultra 2 को और Apple Airpods 4, Airpods Max, Airpods Pro 2 को पेश किया. उसके बाद कंपनी ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया. 

iPhone 16 की कीमत 
iPhone 16 के कंपनी ने एकदम नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. इसमें आपको अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक कलर देखने को मिलने वाला है. इसके अलावा इसे व्हाइट और ब्लैक में कलर में भी लॉन्च किया गया है. आईफोन 16 को कंपनी ने 799 अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया है. वहीं iPhone 16 Plus को 899 अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया गया है. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की प्री बुकिंग 10 सितंबर से एपल की वेबसाइट और इंडिया में एपल स्टोर साकेत दिल्ली और मुंबई में शुरू हो रही है. 

iPhone 16 और 16 Plus के फीचर्स 
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में कंपनी ने Apple का A18 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर दिया है. इसमें आपको कस्टमाइजेबल एक्शन बटन का फीचर देखने को मिलने वाला है. इस फोन में आपको 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइनेटस वाला डिस्प्ले मिल रहा है. iPhone 16 और 16 प्लस में कंपनी ने 16MP और 18MP का कैमरा दिया है. कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज को भी डायनेमिक आईलैंड फीचर के साथ पेश किया है. एप्पल ने iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Intelligence को भी पेश किया है. लेकिन कंपनी अभी इसको भारत में नहीं ला रही है. iPhone 16 में आपको 6.1-inch और iPhone 16 Plus में 6.7-inch का डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी iPhone 16 सीरीज में बेहतर बैटरी सेटअप दे रही है. स्मार्टफोन्स में 48MP के मेन लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. सेकेंडरी लेंस 12MP का है. इसमें True Depth फ्रंट कैमरा मिल रहा है.