आईआईटी मद्रास से करें ऑनलाइन MBA, सिर्फ 9 लाख है फीस

आईआईटी मद्रास से करें ऑनलाइन MBA, सिर्फ 9 लाख है फीस

प्रेषित समय :12:51:26 PM / Tue, Sep 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी मद्रास से डिजिल मैरिटाइम एवं सप्लाई चेन में एमबीए करने का मौका है. इस दो साल के प्रोग्राम को प्रोफेशनल्स और एंटरप्रेन्योर्स के लिए डिजाइन किया गया है. आईआईटी मद्रास के इस एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. अप्लीकेशन की लास्ट डेट 19 सितंबर है. आईआईटी मद्रास के डिजिटल मैरिटाइम एंड सप्लाई चेन में ऑनलाइन एमबीए कोर्स अधिकतम चार साल में पूरा किया जा सकता है. इसकी फीस कुल नौ लाख रुपये है. इंस्टीट्यूट फीस का 50 फीसदी तक स्कॉलरशिप्स से कवर करेगा.

डिजिटल मैरिटाइम एंड सप्लाई चेन में ऑनलाइन एमबीए के लिए कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री कोर्स किया होना चाहिए. या सीए, सीएस, ICWA जैसा कोई प्रोफेाशनल कोर्स करने के साथ दो साल का फुल टाइम वर्क एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है.

आईआईटी मद्रास के एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आईआईटी मद्रास एडमिशन टेस्ट (IAT) पास करनी होगी. यह परीक्षा 90 मिनट की होगी. या फिर CAT, GMAT और GRE में से कोई परीक्षा पास की होनी चाहिए. प्रवेश परीक्षाओं के स्कोर के आधार पर पर्सनल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.