नई दिल्ली. मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अनिल ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. उनका परिवार और जानने वाले सदमे में हैं. एक्ट्रेस के घर मुंबई पुलिस पहुंच गई है. मलाइका और उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद और मुश्किल भरा वक्त है. मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी इस मुश्किल घड़ी में उनके घर पहुंचे हैं. अरबाज खान को मलाइका के घर के बाहर पुलिस और अन्य लोगों से बात करते हुए देखा गया.
बताया जा रहा है कि मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा का निधन छठे माले से गिरकर हुआ है. इस खबर के बाद से बॉलीवुड शोक में हैं. एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड अरबाज खान भी उनके घर पहुंच गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनका शव बाबा अस्पताल में रखा गया है. मलाइका को जब पिता के निधन की खबर मिली तब वो पुणे में थीं. जानकारी मिलते ही वो तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गईं. बीते साल अनिल अरोड़ा को हेल्थ इश्यू के चलते मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे.