टाटा मोटर्स ने अपनी कारों पर फेस्टिव सीजन डिस्काउंट (Festive Season Discount) का ऐलान कर दिया है. कंपनी अपनी पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर दिल खोलकर डिस्काउंट दे रही है. सीएनबीसी टीवी18 के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कारों पर अधिकतम 3 लाख रुपये का डिस्काउंट है, जबकि ICE कारों पर अधिकतम 2.05 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी कारों पर यह ऑफर 31 अक्टूबर 2024 तक पूरे फेस्टिव सीजन के दौरान दे रही है. कंपनी कारों पर डिस्काउंट के अलावा 45,000 रुपये का अतरिक्त कस्टमर बेनिफिट भी दे रही है, जो चुनिंदा मॉडल और वैरिएंट पर उपलब्ध होगा. इससे एक-दो महीने में टाटा मोटर्स की कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहक लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं. टाटा मोटर्स की कारों पर क्या ऑफर्स हैं, चलिए जानते हैं.
कंपनी अपने ICE मॉडल पर 2.05 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. ये छूट 31 अक्टूबर, 2024 यानी दिवाली तक मिलेगी. कंपनी ने अपनी कई लोकप्रिय गाड़ियों को इस अभियान में शामिल किया है. यानी इन गाड़ियों पर कंपनी बंपर छूट दे रही है. टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर गाड़ियों टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज़, नेक्सन, हैरियर और सफारी पर बंपर छूट दे रही है. मॉडल और वैरिएंट के आधार पर छूट की राशि अलग-अलग है.
सबसे बड़ी छूट टाटा की प्रमुख एसयूवी सफारी पर मिल रही है. इस पर कंपनी 1.80 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. हैरियर एसयूवी पर 1.60 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. इसी तरह कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन पर 80,000 रुपये तक की छूट दे रही है.
टियागो पर 65,000 रुपये, टिगोर पर 30,000 रुपये, अल्ट्रोज पर 45,000 रुपये, नेक्सॉन पर 80,00 रुपये, हैरियर पर 1,60,000 रुपये, सफारी पर 1,80,000 रुपये की छूट मिल रही है. नेक्सन ईवी की कीमतों में 3 लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जबकि पंच ईवी पर 1.20 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं, टियागो ईवी पर 40000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. कीमतों में कटौती के अलावा, टाटा पूरे भारत में 5,500 से ज़्यादा टाटा पावर चार्जिंग पॉइंट पर छह महीने तक मुफ़्त चार्जिंग की सुविधा दे रही है.