किराया भरकर परेशान था कपल तो खुद को किया एक वैन में शिफ्ट

किराया भरकर परेशान था कपल तो खुद को किया एक वैन में शिफ्ट

प्रेषित समय :10:35:44 AM / Thu, Sep 12th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दुनिया में यूं तो हर व्यक्ति का सपना होता है कि वो अपने लिए एक आशियाना बना सके, पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सिर्फ 10 घंटे सोने के लिए घर और इतने खर्चे व्यर्थ लगते हैं. ऐसे ही एक कपल काइ किन्सले और हैदी इलियट हैं. जो सस्ती और बेहद मस्ती भरी ज़िंदगी जी रहे हैं और स्थायी घर को बिल्कुल भी मिस नहीं करते हैं.

30 साल के काइ किंस्ले और 25 साल की हैदी इलियट ने पिछले साल अपनी ज़िंदगी का बड़ा फैसला लिया और उन्होंने किराये पर घर लेने के बजाय खुद को एक वैन में शिफ्ट कर लिया. उन्होंने खुद ही 2014 मॉडल Peugeot Boxer को मॉडिफाई किया और 4,39,700 रुपये के बजट में इसे रहने लायक बना लिया. ये उनके सालाना 4,75,34,647 रुपये के किराये से सैकड़ों गुना कम है. वे यूके के वेस्ट ससेक्स में रहते हैं, जहां किराया बहुत ज्यादा है. इसकी तुलना में उन्हें वैन की पार्किंग के लिए महीने में सिर्फ 52-53 हज़ार रुपये देने पड़ते हैं.

किंस्ले एक कारपेंटर है और हैदी फोटोग्राफर. दोनों ने मिलकर अपनी वैन की सारी फिटिंग कर डाली और लेबर कॉस्ट भी बचा ली. कपल का कहना है कि अपने पैसे सिर्फ 10 घंटे सोने के लिए फ्लैट में इनवेस्ट करने से बेहतर है कि वे अपनी लग्ज़री और घूमने-फिरने पर पैसे खर्च करें. उनका कहना है कि ये उनका सोचने का तरीका है और वे इसी पर चल रहे हैं. इससे उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति भी बेहतर रहती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-