Truke BTG 500 की सेल शुरू हो चुकी है. ये हेडफोन म्यूजिक लवर्स और गेमर्स दोनों तरह के यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. कंपनी का दावा है कि डिजाइन, फंक्शनैलिटी और टिकाऊपन के मामले में ये काफी बेहतर साबित हो सकते हैं. ट्रूक हेडफोन्स को दो कलर ऑप्शन मेटल ब्लैक और स्काई ब्लू में खरीदा जा सकता है. लगातार गेमिंग और क्रिस्टल क्लियर साउंड के साथ ये 10 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं.
हेडफोन्स में कस्टमाइज की जाने वाली RGB लाइटिंग दी गई है, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकती है. इनमें 50ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी सपोर्ट भी दिया गया है. नए हेडफोन डुअल पेयरिंग फीचर के साथ आते हैं. इसमें 40mm बास स्पीकर ड्राइवर दिए गए हैं. इसके अलावा TF कार्ड प्ले मोड के जरिए सीधा मेमोरी कार्ड से म्यूजिक प्ले किया जा सकता है.
बिल्ट-इन वॉल्यूम कंट्रोल की मदद से आवाज को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है. BTG 500 हेडफोन के साथ कंपनी 12 महीनों की वारेंटी दे रही है.