ENG vs AUS: इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरिज की बराबर

ENG vs AUS: इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरिज की बराबर

प्रेषित समय :09:06:25 AM / Sat, Sep 14th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी करते हुए शुक्रवार, 13 सितंबर को दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए जाने के बाद  ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दी थी. वहीं जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने (31 गेंद पर 50 रन) के पहले अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 193/6 का विशाल स्कोर बनाया।

जवाब में, इंग्लैंड ने 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। लियाम लिविंगस्टोन ने 87 (47) रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को सीरीज में बराबरी पर ला खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए, मैथ्यू शॉर्ट ने तीन ओवर में 5/22 का शानदार स्पेल डाला, जो बेकार गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन का लक्ष्य रखा था. इस दौरान ट्रेविस हेड ने 14 गेंद में 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं काफी समय से फ्लॉप चल रहे जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने 31 गेंद में 50 रन ठोक दिए. वहीं जोस इंग्लिस ने 26 गेंद में 42 रन का अहम योगदान दिया. लेकिन लियम लिविंग्स्टन और जैकब बेथेल के तूफान के आगे इन सभी की पारी बेकार चली गई. चेज करते हुए लिविंग्स्टन ने 47 गेंद में 185 के स्ट्राइक रेट से 87 रन ठोक दिए. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए.

लिविंगस्टन के अलावा अपना दूसरा ही मैच खेल जैकब बेथेल ने 24 गेंद में 183 के स्ट्राइक रेट 44 रन की तेज तर्रार पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 18 बाउंड्री लगा दी और इसकी मदद से ही 88 रन बटोरकर मैच को एकतरफा कर दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड ने 1 ओवर रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया. लिविंग्सटन ने गेंद से भी कमाल किया था. उन्होंने 3 ओवर में महज 16 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए थे. उनकी इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.