पलपल संवाददाता, रीवा। एमपी के रीवा स्थित गढ़ स्थित एक घर से लापता हुई दस माह की मासूम बच्ची सात किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ से बंधी मिली है। चरवाहों की सूचना पर सरपंच सहित परिवार के सदस्य रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है, पुलिस यह पता लगा रही है कि बच्ची को कौन उठाकर ले गया था।
बताया गया है कि ग्राम बरहट निवासी विमलेश साकेत की दस माह की बच्ची श्रेया चार दिन घर से अचानक लापता हो गई। बच्ची के लापता होने से परिजन परेशान हो गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चल सका, मां का रो-रो कर बुरा हाल रहा। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्ची की तलाश शुरु कर दी। आज चरवाहों ने सात किलोमीटर दूर जंगल में बच्ची एक पेड़ से बंधी मिली। बच्ची को इस हालत में देख चरवाहे घबरा गए। चरवाहों की सूचना पर परिजन, रिश्तेदार सहित गांव के लोग पहुंच गए। यहां तक कि पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्ची के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले है। वहीं पुलिस को पूछताछ में मां ने बताया कि बेटी रात को उसके पास सोई थी। सुबह जब देखा तो बच्ची बिस्तर नहीं थी। पुलिस का कहना है कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर बच्ची कैसे जंगल में पहुंची है।
MP : जंगल में पेड़ से बंधी मिली 10 माह की बच्ची, घर से अचानक लापता हुई..!
प्रेषित समय :21:59:21 PM / Sat, Sep 14th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर