नई दिल्ली. कोलकाता से अमृतसर जाने वाली ट्रेन बाल-बाल हादसे का शिकार होते-होते बच गई है. ट्रेन करीब 30 मिनट तक जालंधर स्टेशन से गलत दिशा में चलती रही. 30 मिनट बाद नकोरडा जंक्शन पर जाकर ड्राइवर को होश आया. फिर इंजन बदला गया और ट्रेन को वापस लाया गया. इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री परेशान होते रहे.
वहीं वृंदावन रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर आगे एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी. घटना बुधवार शाम तकरीबन 8 बजे हुई है. इसकी वजह से उस रूट का पूरा यातायात प्रभावित हुआ. बता दें कि वृंदावन रेलवे स्टेशन मथुरा जिले में आता है. यह एक प्रमुख रेल रूट है जिससे गाड़ियां पश्चिम की ओर जाती है. इसमें हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ हिस्से आते हैं.