बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में बुधवार को हुए वॉकी-टॉकी विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई. यह घटना पेजर विस्फोटों के अगले ही दिन हुई, जिससे पूरे देश में दहशत का माहौल है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट बेरूत, बेक्का वैली और दक्षिणी लेबनान में हुए, जिनमें कुल 9 लोगों की जान गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फ़िरास अबियाद ने इन विस्फोटों की पुष्टि की और कहा कि इन घटनाओं में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई है और 2,750 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में से 200 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इन विस्फोटों का कारण पेजर और वॉकी-टॉकी जैसे उपकरणों का फटना बताया जा रहा है, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर हिज़्बुल्लाह के सदस्य करते हैं. लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके एक-दूसरे से बातचीत के लिए इन वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं. घायलों का इलाज 150 से अधिक अस्पतालों में हो रहा है. इनमें से एक धमाका हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के जनाजे के समय हुआ. वह 17 सितंबर को पेजर में हुए धमाके में मारा गया था.