MP में आर्मी स्पेशल ट्रेन को उड़ाने के लिए पटरी पर डेटोनेटर लगाने वाला रेल कर्मचारी गिरफ्तार

MP में आर्मी स्पेशल ट्रेन को उड़ाने के लिए पटरी पर डेटोनेटर लगाने वाला रेल कर्मचारी गिरफ्तार

प्रेषित समय :15:46:23 PM / Mon, Sep 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बुरहानपुर. एमपी के बुरहानपुर में आर्मी की ट्रेन को ब्लास्ट करने की साजिश के मामले में बड़ा अपडेट है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साबिर नाम के आरोपी ने ही रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर प्लांट किए थे. आरोपी साबिर खुद रेलवे का ही कर्मचारी है. उसका ऐसा करने के पीछे क्या मकसद था. इसे लेकर एनआईए, एटीएस, आरपीएफ और रेल मिनिस्ट्री जैसी एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं.

बुरहानपुर के नेपानगर में ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश वाली घटना 18 सितंबर की है. पटरी पर साबिर नाम के रेलवे कर्मचारी ने 10 डेटोनेटर लगाए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद एटीएस और एनआईए की टीम मौके पर पहुंची थी. भुसावल रेल मंडल के तहत आने वाले नेपानगर के सागफाटा स्टेशन के नजदीक का ये पूरा मामला है.

क्या होता है डेटोनेटर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह रेलवे के डेटोनेटर थे. जिनका इस्तेमाल अक्सर फॉग के समय किया जाता है. इससे यह अंदाजा होता है कि आगे या तो सिग्नल अप्रोच कर रहा है या कोई ऑब्सटेकल है. इनमें आरडीएक्स या बारूद नहीं होता जिसे इनमें ब्लास्ट हो. इससे सिर्फ आवाज होती है जिससे ड्राइवर को यह अंदेशा हो जाता है कि आगे सिग्नल अप्रोच कर रहा है या ऑब्सटेकल है.

कई राज्यों में ट्रेन हादसों की साजिश

अब एटीएस ने इस मामले में रेलवे के एक कर्मचारी साबिर को गिरफ्तार किया है. उसने ऐसा क्यों किया इसको लेकर तमाम जांच एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं. हालांकि मामला सेना से जुड़ा होने की वजह से गोपनीयता बरती जा रही है. गौरतलब है कि देश भर के अलग-अलग राज्यों में लगातार ट्रेन हादसे या हादसा करने की साजिश के मामले सामने आ रहे है. ऐसे में कई राष्ट्रीय स्तर की जांच एजेंसियां मामलों की जांच कर रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-