मोटोरोला का नया फोन Motorola Edge 50 Neo आज पहली बार सेल में हुआ उपलब्ध

मोटोरोला का नया फोन Motorola Edge 50 Neo आज पहली बार सेल में हुआ उपलब्ध

प्रेषित समय :12:27:18 PM / Tue, Sep 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मोटोरोला एज 50 नियो को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था, और आज इसे पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी, और यहां से ग्राहक इसपर डिस्काउंट का फायदा भी पा सकते हैं. लाइव हुए सेल बैनर से पता चला है कि मोटोरोला के इस नए फोन को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. या फिर अगर ग्राहक चाहें तो इसे 3,583 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी घर ला सकते हैं. बता दें कि ये ऑफर फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल स्पेशल के तहत दिया जा रहा है. ग्राहकों को HDFC कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी दिया जाएगा.

फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला एज 50 नियो में 6.4-इंच का 1.5K (2670 x 1220 पिक्सल) pOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए फोन को गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ पेश किया जाता है.
सॉफ्टवेयर के तौर पर मोटो एज 50 नियो आउट ऑफ द बॉक्स हेलो UI के साथ एंड्रॉयड 14 पर काम करता है. कंपनी फोन में यूज़र्स को पांच साल का ओएस और सिक्योरिटी अपडेट दिए जाने का वादा करती है.

स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट द्वारा LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ काम करता है. पावर के लिए नए मोटोरोला फोन में 68W वायर्ड फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,310mAh की बैटरी दी जाती है. कैमरे के तौर पर इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA 700C प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो कैमरा और पीछे 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है. सेल्फी के लिए आपको Motorola Edge 50 Neo में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए एज 50 नियो में डॉल्बी एटमॉस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल स्पीकर हैं.