नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना, तोड़े अब तक के सभी रेकॉर्ड, 10 ग्राम गोल्ड 75,000 रुपये के पार

नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना, तोड़े अब तक के सभी रेकॉर्ड, 10 ग्राम गोल्ड 75,000 रुपये के पार

प्रेषित समय :12:07:56 PM / Wed, Sep 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. देश में बढती महंगाई के बीच सोने के दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं. पहली बार 10 ग्राम सोने का भाव 75000 रुपए के पार बंद हुआ. सोने का दाम मंगलवार को 75049 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. जो सोना खरीदने वालों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

कीमतों में जारी तेजी के बीच एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे भी यह रफ्तार बरकरार रह सकती है. बताते चलें की केवल सितंबर महीने में ही सोने की कीमत करीब 5 फीसदी तक बढ़ चुका है. सोना महंगा होने की वजह जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी फेड की ओर से सितंबर पॉलिसी में ब्याज दरों को घटाना है. देश में बढ़ते गोल्ड के दम की वजह से आने वाले दिनों में इसका असर शादियों पर पड़ने वाले हैं. देश में बढ़ते गोल्ड के दम की वजह से आने वाले दिनों में इसका असर शादियों पर पड़ने वाले हैं. लोग तो शादियां तो करेंगे. लेकिन शादियों में वे जितना सोना ले जाना हो नहीं ले जा सकते हैं. क्योंकि गोल्ड के दाम बढ़ने की वजह से सोना उनके बजट से बाहर रहेगा.