Gujarat: भावनगर में तमिलनाडु के 29 यात्रियों को ले जा रहा वाहन बाढ़ में फंसा, एनडीआरएफ ने बचाया

Gujarat: भावनगर में तमिलनाडु के 29 यात्रियों को ले जा रहा वाहन बाढ़ में फंसा, एनडीआरएफ ने बचाया

प्रेषित समय :15:44:00 PM / Fri, Sep 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भावनगर. गुजरात के भावनगर जिले में गुरुवार को तमिलनाडु के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पुल पर फंस गई. एक नदी में आई बाढ़ की वजह से पानी पुल पर आ गया था हालात बेकाबू हो गए थे. जिसके बाद बचाव अभियान ने मशक्कत के बाद सबको बचाया.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के अनुसार वाहन में तमिलनाडु के 29 यात्री तीर्थ यात्रा पर थे, जिनका वाहन अचानक बाढ़ में फंस गए. सभी लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे. एनडीआरएफ टीम के तैराकों की एक विशेष टीम भी राहत कार्य में शामिल की गई. 8 तैराकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

एनडीआरएफ की टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद सभी 37 लोग, जिनमें 29 तीर्थयात्री और 8 तैराक शामिल थे, सुरक्षित बाहर निकाले गए. भावनगर आपदा प्रबंधन प्रभाग के उप मामलतदार सतीश जंबुचा ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब तमिलनाडु के तीर्थयात्रियों को लेकर बस भावनगर तालुका के कोलियाक गांव के पास के एक पुल को पार करने की कोशिश कर रही थी. जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्री निष्कलंक महादेव मंदिर में दर्शन करने के बाद भावनगर की ओर जा रहे थे.

उन्होंने आगे कहा कि भारी बारिश के बाद पुल पर पानी भर गया था. बाढग़्रस्त पुल पर बस के फंसने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. घटना के बाद बचावकर्मी एक ट्रक में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़की के माध्यम से तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-