इंग्लैंड ने चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से हराकर सीरीज की 2-2 बराबर

इंग्लैंड ने चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से हराकर सीरीज की 2-2 बराबर

प्रेषित समय :09:35:42 AM / Sat, Sep 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुक़ाबला 27 सितंबर को लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया. चौथे वनडे में इंग्लैंड की टीम शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली हैं. चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई और ओवरों में भी कटौती की गई. चौथा वनडे 39-39 ओवरों का खेला गया. इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 39 ओवरों में पांच विकेट खोकर 312 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 24.4 ओवर में महज 126 रन बनाकर सिमट गई.

वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में बारिश ने दखल दी, जिसके चलते मुकाबले या तो कम ओवर के खेले गए या फिर उनमें डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल करना पड़ा. वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया और फिर अगले दो मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की. अब पांचवां और आखिरी वनडे 29 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा. 

बात अगर की जाए चौथे वनडे की, तो इंग्लैंड ने मानिए ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा हरा दिया. सबसे पहले तो बारिश ने दखल दी, जिसके कारण मुकाबला 39-39 ओवर का खेला गया. कम ओवर के खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ. 

टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैरी ब्रूक ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 87 रन स्कोर किए. इसके अलावा बेन डकेट ने 63 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 63 रन बनाए. बाकी लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 62* रन जड़ दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 229.63 का रहा. 

313 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से फुस दिखाई दी. 24.4 ओवर में इंग्लिश गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों के स्कोर पर ऑलटआउट करके 186 रनों से जीत अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. इस दौरान इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा 3 विकेट ब्रायडन कार्स ने लिए. बाकी जोफ्रा आर्चर को 2 और आदिल रशिद को 1 सफलता मिली.