साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पति-पत्नी ने तलाक का केस दर्ज कराया था. उसकी सुनवाई चल रही थी, पर इसी बीच अजीब घटना हुई. पति ने अपनी पत्नी को पीठ पर लादा और कचहरी से बाहर भाग गया. फैमिली कोर्ट में प्रोसीडिंग के दौरान के इस नज़ारे ने लोगों को दंग कर दिया और ये घटना सोशल मीडिया पर छा गई.
चीन के सिचुआन प्रांत में रहने वाले कपल की शादी 20 साल पहले हुई थी. कपल के दो बेटे और एक बेटी भी है. हाल ही में पत्नी ने पति से अलग होने के लिए कोर्ट में केस फाइल किया. उसने शिकायत की थी कि पति नशे में उसे मारता-पीटता है और उनका रिश्ता अब पूरी तरह टूट चुका है. तलाक का मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद उन्हें डिवोर्स नहीं मिल रहा था क्योंकि कोर्ट का कहना था कि पति-पत्नी के बीच अब भी गहरा भावनात्मक रिश्ता है और वे एक साथ आ सकते हैं.
इतना ही नहीं कोर्ट का ये भी कहना था कि पति तलाक नहीं चाहता है. ऐसे में पत्नी ने उच्च न्यायालय में अपील की. मामले की सुनवाई जब फिर शुरू हुई, तब तक पति भावनात्मक रूप से परेशान हो चुका था. ऐसे में पति ने अपनी पत्नी को उठाया और अपनी पीठ पर लेकर भाग गया. इस दौरान पत्नी चिल्ला रही थी और कचहरी में बैठे सभी लोग सन्न रह गए. हालांकि बाद में पति ने कोर्ट को माफीनामा भी लिखकर दिया और पति-पत्नी के बीच का मामला भी सुलझ गया. पत्नी एक बार फिर से अपने पति को एक मौका देने के लिए तैयार हो गई.