Google Doodle Today: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप पर गूगल ने बनाया डूडल

Google Doodle Today: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप पर गूगल ने बनाया डूडल

प्रेषित समय :12:04:17 PM / Thu, Oct 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज आज से हो रहा है। संयुक्त अरब अमीरात 2024 में महिला टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण की मेजबानी करने जा रहा है, जिसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों से दस टीमें भाग लेंगी।  इस खास मौके पर क्रिकेट में महिलाओं की शक्ति और सामर्थ्य को सम्मानित करने के लिए गूगल ने अपने सर्च इंजन के होमपेज पर डूडल बनाया है। आज गूगल का डूडल इस टूर्नामेंट की प्रतिभागियों को समर्पित किया है। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत आज बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से हो रही है।

इस टूर्नामेंट का प्रारूप इस प्रकार होगा कि दस टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा, प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें होंगी। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट में प्रवेश करेंगी, जिसमें सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका हैं, जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-