मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे मोहम्मद अजहरुद्दीन, 20 करोड़ के घोटाले का आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे मोहम्मद अजहरुद्दीन, 20 करोड़ के घोटाले का आरोप

प्रेषित समय :12:28:18 PM / Thu, Oct 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को प्रवर्तन निदेशालय  द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में समन भेजा गया है. यह मामला हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन  से जुड़ा हुआ है, जहां अजहरुद्दीन पर अपनी अध्यक्षता के दौरान 20 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. इस धनराशि का उपयोग राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में डीजल जेनरेटर, फायरफाइटिंग सिस्टम और कैनोपीज खरीदने के लिए किया जाना था, लेकिन आरोप है कि इन फंड्स का दुरुपयोग किया गया.

प्रवर्तन निदेशालय ने यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज किया है. आरोप है कि HCA के फंड्स का सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया और इस दौरान कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं. अजहरुद्दीन पर आरोप है कि जब वे HCA के अध्यक्ष थे, तब इस फंड के दुरुपयोग के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. ED का आरोप है कि इन फंड्स का उपयोग कुछ व्यक्तिगत हितों के लिए किया गया और नियमों का उल्लंघन किया गया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-