नई दिल्ली. दिवाली-धरतेरस पर सोने के गहने खरीदने की चाह रखने वालों को इस बार बड़ा झटका लग सकता है. कारण कि सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं और लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 150 रुपये बढ़कर 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. फिलहाल इसमें नरमी की संभावना भी नहीं दिख रही तो माना जा रहा कि इस बार त्योहारों तक सोना एक नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है.
दरअसल, त्योहारों के मौसम में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की मांग बढ़ने के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ताजा सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 131 रुपये या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 76,375 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो अब तक के उच्चतम स्तर के करीब है. एमसीएक्स में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत 219 रुपये या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 93,197 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
चांदी वायदा में अगले सप्ताह की शुरुआत में कीमतें मजबूत रहने का संकेत है और आगामी सत्रों में नई ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है. ग्लोबल मार्केट में सोना 2,678.90 डॉलर प्रति औंस पर है. घरेलू मांग बढ़ने के साथ पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से भी सोने की कीमतों तेजी बने रहने की आशंका है.
महंगाई और सामरिक तनाव से सोने का भाव निश्चित रूप से ऊपर जाएगा. अगर मौजूदा ट्रेंड को देखें तो धनतेरस तक सोने का भाव 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को भी पार कर सकता है. इस लिहाज से देखा जाए तो पिछले साल धनतेरस से इस साल तक सोने की कीमत करीब 20 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ जाएगी. 2023 में धनतेरस पर सोना 60,445 रुपये प्रति 10 ग्राम था.