'बिग बॉस 18' का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि यह शो 6 अक्टूबर 2024 से कलर्स टीवी और जियोसिनेमा मोबाइल ऐप पर ऑन-एयर होने जा रहा है. फैंस शो के संभावित कंटेस्टेंट्स की सूची को लेकर काफी उत्साहित हैं. जब निया शर्मा का नाम 'खतरों के खिलाड़ी 14' के ग्रैंड फिनाले में बतौर पहले कंटेस्टेंट घोषित हुआ था, तब फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई थी. लोगों ने सालों से उन्हें सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में देखने की इच्छा जाहिर की थी. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह चर्चा थी कि निया शर्मा शो में गेस्ट के रूप में आ सकती हैं, और उनके फुल-टाइम कंटेस्टेंट बनने की खबरें महज अफवाह थीं.
अब निया शर्मा ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह कन्फर्म किया है कि वह 'बिग बॉस 18' का हिस्सा नहीं बनेंगी. इस खबर ने उनके फैंस को निराश कर दिया है, जिन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह इस बार सलमान खान के शो में नजर आएंगी. फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा, "मॉये मॉये कर दिया सबका." यानी इस खबर ने सभी को चौंका दिया है.