नई दिल्ली. कश्मीर के अनंतनाग जिले मेंआतंकियों ने टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान का अपहरण कर लिया है. टेरिटोरियल आर्मी का एक अन्य जवान अपहरण के बाद भागने में सफल रहा. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. सैनिक के बारे में किसी भी सुराग के लिए आसपास के इलाकों की तलाशी ली जा रही है. साल 2020 में आतंकियों ने ऐसी ही कायराना हरकत को अंजाम दिया था. तब कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया था. इस घटना के पांच दिन बाद परिवार को घर के पास शाकिर के कपड़े मिले थे. ये घटना2 अगस्त की थी. तब 24 साल के शाकिर वागे दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हरमैन में अपने घर के पास से लापता हो गए थे.
आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया था. शाकिर बकरीद पर अपने घर गए थे. अपहरण करने के साथ ही आतंकियों ने जवान की गाड़ी को भी फूंक दिया था. शाकिर 162-टीए में दक्षिणी कश्मीर के बालापुर में तैनात थे. काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं लग पाया था. एक साल बाद सितंबर में शाकिर का शव मिला था.