महाराष्ट्र को चुनाव से पहले 7600 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

महाराष्ट्र को चुनाव से पहले 7600 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

प्रेषित समय :15:12:30 PM / Wed, Oct 9th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र को 7600 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में करीब 7000 करोड़ की अनुमानित परियोजना लागत वाले डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन की आधारशिला रखी. इससे विनिर्माण, विमानन, पर्यटन, 'लॉजिस्टिक्सÓ और स्वास्थ्य सेवा सहित कई क्षेत्रों में विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा. इससे नागपुर शहर और विदर्भ क्षेत्र को फायदा होगा.

दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यहां 288 सदस्यीय विधानसभा है. सत्ता में भाजपा, शिवसेना और राकांपा का गठबंधन है और विपक्ष में कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) का गठबंधन है. बीते दिन ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी परिणाम घोषित हुए हैं. हरियाणा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. ऐसे में भाजपा अपने बढ़े हुए मनोबल के साथ महाराष्ट्र के चुनावों में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहती है.

शिरडी हवाई अड्डे पर एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला

प्रधानमंत्री ने शिरडी हवाई अड्डे पर 645 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी. इससे शिरडी की यात्रा करने वाले धार्मिक पर्यटकों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के संचालन की शुरुआत

पीएम मोदी ने मुंबई, नासिक, जालना, अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, हिंगोली और अंबरनाथ (ठाणे) में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के संचालन की शुरुआत की. इससे सभी के लिए सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी. स्नातक और स्नातकोत्तर सीटों को बढ़ाने के साथ ही ये मेडिकल कॉलेज लोगों को विशेष स्वास्थ्य देखभाल सुविधा भी मुहैया कराएंगे.

भारतीय कौशल संस्थान का उद्घाटन

पीएम मोदी ने मुंबई में भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) का उद्घाटन भी किया. इसका मकसद अत्याधुनिक तकनीक और व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ एक उद्योग कार्यबल बनाना है. भारत को विश्व की कौशल राजधानी के रूप में स्थापित करने के अपने दृष्टिकोण के तहत भाजपा नीत एनडीए सरकार आईआईएस के जरिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करेगी.

विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का भी उद्घाटन किया. इससे छात्रों, शिक्षकों और प्रशासकों की स्मार्ट उपस्थिति, स्वाध्याय जैसे लाइव चैटबॉट के जरिए महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक डेटा तक पहुंच आसान होगी. यह स्कूलों को संसाधनों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने, अभिभावकों और राज्य के बीच संबंधों को मजबूत करने और उत्तरदायी समर्थन प्रदान करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा.

पांच अक्तूबर को भी दी थी करोड़ों की सौगात

इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. उन्होंने लगभग 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त भी जारी की थी. उन्होंने ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-