PAK vs ENG: ब्रूक-रूट के दोहरे शतक, तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

PAK vs ENG: ब्रूक-रूट के दोहरे शतक, तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

प्रेषित समय :09:18:56 AM / Fri, Oct 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चल रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने दोहरे शतक ठोककर इतिहास रच दिया. जैसे ही दोनों की डबल सेंचुरी पूरी हुईं तो 39 साल पुराना एक खास रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है. आइए इसके बारे में जानते हैं. साल 1985 के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट पारी में अपने-अपने दोहरे शतक पूरे किए हैं. मुल्तान टेस्ट में चौथे दिन लंच ब्रेक तक जो रूट ने 368 गेंदों में 259 रन बना लिए थे, जबकि हैरी ब्रूक 257 गेंदों में 218 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 409 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

जो रूट और हैरी ब्रूक ने एक ही टेस्ट पारी में दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया है. आज से ठीक 39 साल पहले 1985 में इंग्लैंड के माइक गैटिंग और ग्रीम फाउलर ने भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में दोहरे शतक जमाकर यह उपलब्धि हासिल की थी. उस मैच में माइक गैटिंग ने 207 रन, जबकि ग्रीम फाउलर ने 201 रन बनाए थे. मुल्तान टेस्ट मैच में रूट और ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 409 रनों की साझेदारी की, जो विदेश में खेले गए टेस्ट मैचों में किसी भी विकेट के लिए इंग्लैंड की सबसे बड़ी साझेदारी है. इन दोनों ने जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की 399 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल किया था.