महिला के बॉडी का नीचे का हिस्सा है बड़ा, हवाई जहाज में नहीं होती फिट

महिला के बॉडी का नीचे का हिस्सा है बड़ा, हवाई जहाज में नहीं होती फिट

प्रेषित समय :12:48:48 PM / Thu, Oct 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम ग्रेसी बॉन (Gracie Bon) है. मध्य अमेरिकी देश पनामा की रहने वाली ग्रेसी ने बताया कि उनके पास निजी विमानों में यात्रा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. ग्रेसी का दावा है कि उसके सुडौल शरीर के कारण “एयरलाइंस कंपनियों ने उस पर प्रतिबंध लगा दिया है.”

दरअसल, ग्रेसी के शरीर की बनावट बेहद अजीबोगरीब है. पूरा शरीर तो बिल्कुल सही लगता है, लेकिन उनके कमर के नीचे का हिस्सा बहुत ज्यादा बड़ा है. उस खास हिस्से के बड़ा होने से वे किसी सामान्य हवाई जहाज की सीट में फिट नहीं बैठ पाती हैं. 27 साल की फैशन नोवा एंबेसडर ग्रेसी इंस्टाग्राम पर भी बहुत पॉपुलर हैं. अक्सर वे अपने वीडियोज शेयर करती हैं. यहां पर उन्हें 90 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ग्रेसी ने बताया कि कमर्सियल फ्लाइट्स में जाने के दौरान वे एक सीट पर फिट नहीं बैठ पाती थीं. ऐसे में उन्हें दो से तीन सीटों को बुक करना पड़ता था. लेकिन अब उनका दावा है कि एयरलाइंस कंपनियों ने उन्हें बैन कर दिया है. ग्रेसी का कहना है कि यह मेरी गलती नहीं है कि मेरा बट इतना बड़ा है. कंपनियों को अपनी सीटों का साइज बड़ा करना चाहिए.

हालांकि, ग्रेसी का कहना है कि अब मजबूरी में मुझे प्राइवेट जेट से ही कहीं यात्रा करना पड़ता है. वे अक्सर अपने फैंस को निजी विमान में बैठकर अपनी तस्वीरें और वीडियोज दिखाती हैं. ग्रेसी ने प्राइवेट जेट में अपनी पसंदीदा सीट वीआईपी टॉयलेट को बताया. उनका कहना है कि वे टॉयलेट के अंदर बैठकर आराम से अपना काम कर सकती हैं. वह इस बात पर जोर देती हैं कि निजी जेट में यात्रा करना उनके कथित एयरलाइन प्रतिबंध के बाद से एक गेम-चेंजर है, और सोचती हैं, “क्या निजी विमान में यात्रा करना मेरे जैसी बड़ी लड़कियों के लिए समाधान है?” वहीं, ग्रेसी के फैंस भी उनके समर्थन में इकट्ठे हो रहे हैं. वे कमेंट के जरिए ग्रेसी के मनोबल को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उनके पोस्ट पर लिखते हुए एक यूजर ने कमेंट किया है कि जाओ लड़की, मजे करो, अपना काम करो, तुम बहुत बेहतर जीवन जी रही हो और अपने विरोधियों से 100 गुना बेहतर दिखती हो.