Samsung ने पिछले हफ्ते यूरोप में A सीरीज का फोन लॉन्च किया था जिसे अब भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Galaxy A16 5G को भारत में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. इसके साथ 6.7 इंच एफएचडी+ 90Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल क मैक्रो कैमरा दिाय गया है. यह One UI 6 के साथ एंड्रॉइड 14 पर काम करता है.
Samsung Galaxy A16 5G स्पेसिफिकेशन: इसमें 6.7 इंच का (1080×2340 पिक्सल) FHD+ इनफिनिटी-U सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1.5 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और यह एंड्रॉइड 14 पर काम करता है जो One UI 6.0 पर आधारित है.
फोन में क्वाड कोर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर F1.8 है. दूसरा 5 मेगापिक्सलस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और चौथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है. फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह फोन धूल और पानी से बचने के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस आदि जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसमें 25W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.
कीमत और उपलब्धता- इस फोन को ब्लू ब्लैक, गोल्ड और लाइट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. इसे Samsung.com और Amazon तथा Flipkart से खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास एक्सिस और एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 1,000 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा. सैमसंग वॉलेट के जरिए पांच टैप एंड पे ट्रांजेक्शन पूरे करने वाले यूजर को 31 दिसंबर, 2024 तक लिमिटेड टाइम के लिए 500 रुपये का वाउचर मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-