मुंबई। शुक्रवार रात को कल्याण स्टेशन पर CSMT (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) जा रही लोकल ट्रेन का अंतिम डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे सेंट्रल रेलवे (CR) की मुख्य लाइन पर सेवाएं बाधित हो गईं. घटना रात करीब 9 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर हुई. गनीमत रही कि हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. पटरी से उतरा डिब्बा टिटवाला लोकल ट्रेन का हिस्सा था, जो CSMT की ओर जा रही थी. इस दुर्घटना के कारण मुख्य लाइन पर चलने वाली लोकल ट्रेन सेवाओं में काफी देरी हुई.
सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर रात 9:00 बजे एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी, "तकनीकी समस्याओं के कारण मुख्य लाइन की सेवाएं देरी से चल रही हैं. असुविधा के लिए खेद है." सेवाओं को जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यात्रियों को देरी के लिए पहले से तैयारी करने की सलाह दी गई है. इस घटना की जांच जारी है ताकि पटरी से उतरने के सही कारणों का पता लगाया जा सके.