IND vs BAN 1st Test: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास

IND vs BAN 1st Test: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास

प्रेषित समय :12:40:43 PM / Sun, Oct 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने भारत 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में टेस्ट जीता है. इससे पहले कीवियों ने आखिरी बार 1988 में मुंबई में मात दी थी. भारत ने आखिरी दिन 107 रनों का टारगेट दिया था, जिसे कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अब कीवी 1-0 से आगे हो गए हैं. दूसरा मुकबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. 

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने गेंद और बल्ले दोनों से बढ़िया प्रदर्शन किया. उसने पहली पारी में भारत को 46 रनों पर समेट दिया था और अपनी पहली इनिंग में 402 रन बनाकर 358 रनों की लीड ली थी. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन चौथे दिन आखिरी सेशन में भारत ने 54 रनों के भीतर 7 विकेट खो दिए और मैच में पिछड़ गई. इस मुकाबले में कीवियों को सिर्फ 107 रनों का टारेगट मिला था, जिसके उन्होंने आराम से हासिल कर लिया. 

बेंगलुरु टेस्ट का आगाज 16 अक्टूबर को शुरू हुआ था, लेकिन बारिश के चलते पहला दिन धुल गया था. दूसरे दिन टॉस हुआ तो रोहित शर्मा ने बैटिंग का फैसला किया. यह फैसला उल्टा साबित हुआ और टीम पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरे और तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के 134 रन की पारी की बदौलत 402 रन बनाए. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाकर 107 रन का टारगेट दिया. दूसरी इनिंग में भारत के लिए सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेल. आखिरी दिन के पहले ही सेशन में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया.