नई दिल्ली. दिल्ली के एक व्यक्ति को IRCTC के खाने में जिंदा कनखजूरा मिलने पर बहुत बुरा लगा. हाल के वर्षों में भारतीय रेलवे के खाने की गुणवत्ता में सुधार होने का दावा करने वाले एक ट्वीट के जवाब में आर्यांश सिंह ने X का सहारा लिया. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनके IRCTC खाने में अप्रत्याशित जिन्दा कनखजूरा तैरता हुआ दिखाई दे रहा था.
भारतीय रेलवे के यात्री ने एक फॉलो-अप पोस्ट में आगे बताया कि उन्होंने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा संचालित एक VIP लाउंज में भोजन करते समय रायते में सेंटीपीड देखा. उन्होंने कहा कि अपने खाने में कीड़ा मिलने के बाद, उन्होंने लाउंज में यात्रियों को सावधान रहने की चेतावनी दी.