दिवाली का त्योहार अब बस कुछ दिन दूर बचा है. दिवाली के मौके पर नई खरीदारी का काफी महत्व होता है. लोग ग्रोसरी से लेकर कपड़े और गाड़ी तक खरीदते हैं. ऐसे में दिवाली से पहले जोमैटो के मालिकाना हक वाली क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) ने नई सुविधा शुरू की है. दरअसल, ब्लिंकिट ने अपने ग्राहकों के लिए ईएमआई (EMI) की सुविधा शुरू की है. ब्लिंकिट में मिलने वाली इस नई सुविधा के बारे में ब्लिंकिट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अलबिंदर ढींडसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दी है.
लबिंदर ढींडसा ने कहा, ”हमारा मानना है कि इससे अफोर्डेबिलिटी में सुधार होगा और हमारे कस्टमर्स के लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करना संभव होगा.” ब्लिंकिट पर ईएमआई की सुविधा का फायदा 2,999 रुपये से ज्यादा के सभी ऑर्डर पर लागू होगा. हालांकि, सोने और चांदी के सिक्कों को इस फीचर का इस्तेमाल करके नहीं खरीदा जा सकेगा. ढींडसा ने X पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें सालाना आधार पर 15 फीसदी ब्याज के साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिखाई दे रहा है.