नई दिल्ली. सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में सोना 1450 रुपये सस्ता होकर 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत में भी 2300 रुपये की गिरावट आई, जिससे इसका भाव 83,500 रुपये प्रति किलो हो गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोमवार को सोना 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब घटकर 72,200 रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह, चांदी की कीमत भी सोमवार को 85,800 रुपये प्रति किलो थी, जो अब 83,500 रुपये प्रति किलो हो गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटी के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि 24 कैरेट सोने की कीमतों में आई यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर रुझानों के कारण हुई है।