फॉलो करें ये टिप्स : ट्रैवल करते हुए खाने पर खर्च होगा कम

फॉलो करें ये टिप्स : ट्रैवल करते हुए खाने पर खर्च होगा कम

प्रेषित समय :12:52:38 PM / Sat, Oct 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जब आप कहीं बाहर घूमते हैं और नई जगहों को एक्सप्लोर करते हैं तो ना केवल आपकी जानकारी बढ़ती है, बल्कि आप कई नई यादों को हमेशा के लिए अपनी मेमोरी में फीड कर लेते हैं। हालांकि, किसी नई जगह पर घूमना आपके लिए थोड़ा महंगा हो सकता है। आपको ट्रैवल से लेकर ठहरने यहां तक कि खाने-पीने में भी काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। अमूमन हम अपने खाने का खर्च अपनी ट्रैवल प्लानिंग के दौरान नहीं जोड़ते हैं और ऐसे में हम बाद में ओवरबजट हो जाते हैं। हम सभी ने कभी ना कभी इस स्थिति का सामना किया होगा।

हालांकि, अगर थोड़ा स्मार्टली ट्रैवल करते हैं तो आप बेहद ही टेस्टी और लोकल फूड को एन्जॉय करते हुए काफी हद तक पैसे भी बचा सकते हैं। किसी नई जगह पर घूमते हुए वहां का फूड एक्सपीरियंस भी आपको ताउम्र याद रहता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ट्रैवल के दौरान खाने पर काफी हद तक पैसे बचा सकते हैं-

स्नैक्स को जरूर करें पैक
जब आप ट्रैवल करते हैं तो उस दौरान बार-बार फूड क्रेविंग्स होती हैं, लेकिन उस समय एयरपोर्ट से महंगा खाना खाने या रेस्त्रां में बार-बार पैसे खर्च करना समझदारी नहीं है। कोशिश करें कि आप अपने साथ कुछ स्नैक्स जरूर कैरी करें। मसलन, आप ग्रेनोला बार, फल, मेवे, और यहां तक कि घर के बने सैंडविच को पैक कर सकते हैं। हल्की भूख या मंचिंग की इच्छा होने पर इन्हें खाना यकीनन एक अच्छा विचार है। यह आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने से रोकता है।

लोकल प्लेस को करें एक्सप्लोर
अगर आप नई जगह पर ऑथेंटिक फूड को टेस्ट करते हुए पैसे भी बचाना चाहते हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप लोकल प्लेस को एक्सप्लोर करें। टूरिस्ट प्लेस पर आपको खाने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। साथ ही साथ, वहां पर फूड क्वालिटी भी बहुत अच्छी नहीं होती है। इसलिए आप ऐसी जगहों पर खाने की कोशिश करें, जहां पर लोकल लोग खाना पसंद करते हैं। आप लोकल मार्केट से लेकर फूड स्टॉल्स आदि पर खाने की कोशिश करें। यहां पर आपको बजट फ्रेंडली लेकिन बेहद ही टेस्टी और ऑथेटिंक फूड मिलता है।

स्ट्रीट फ़ूड का उठाएं लुत्फ
जब आप ट्रैवल कर रहे हैं तो स्ट्रीट फ़ूड का लुत्फ भी जरूर उठाएं। स्ट्रीट फ़ूड न केवल टेस्टी होता है, बल्कि यह रेस्त्रां की तुलना में काफी सस्ता भी होता है। इतना ही नहीं, जब आप नई जगह पर हैं और वहां के फेमस स्ट्रीट फ़ूड को चखते हैं तो इससे आपको उस जगह फूड कल्चर को भी एक्सपीरियंस करने का मौका मिलता है।