लक्ष्मी प्राप्ति धनतेरस के उपाय

लक्ष्मी प्राप्ति धनतेरस के उपाय

प्रेषित समय :20:36:36 PM / Sun, Oct 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

*इस दिन झाड़ू खरीदना शुभ के अशुभ माना जाता है

*झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए धनतेरस के दिन दो नई झाड़ू खरीद कर घर लाना चहिए.खरीदारी का समय*

*सुबह 9.23 बजे से सुबह 10.44 बजे तक और दोपहर 12.05 बजे से 01.27 बजे तक है*

*एक झाड़ू का उपयोग घर में करना चाहिए और दूसरे झाड़ू को मंदिर में दान करना चाहिए ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी है*

*भी कहा जाता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से साल भर घर में बरकत बनी रहती है। कई जगह लोग झाड़ू को घर में छुपाकर रखते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जिस तरह हम लक्ष्मी जी यानी अपने गहनों और रुपए को घर में छुपाकर दूसरों की नजरों से दूर रखते हैं, उसी प्रकार झाड़ू को भी हर किसी की नजरों से दूर घर में छुपाकर रखना चाहिए*

*अगर झाड़ू पुरानी हो गई है, तो घर में उचित जगह पर छिपाकर रख दें। इसके बाद उचित दिन पर झाड़ू को घर से बाहर निकालें। इस समय भी झाड़ू पर किसी की नजर नहीं पड़नी चाहिए। अगर आप पुरानी झाड़ू को बाहर निकालते समय इन नियमों का पालन करते हैं, तो धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है*

*पुरानी झाड़ू को किस दिन फेंकना है?*

*अमावस्या या शनिवार के दिन पुरानी झाड़ू को फेंक देना चाहिए। गुरुवार या शुक्रवार के दिन कभी भी झाड़ू नहीं फेंकनी चाहिए नहीं तो लक्ष्मी जी भी चली जाती हैं।*

*वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पुरानी झाड़ू बदलने और नई झाड़ू खरीदने के लिए शनिवार का दिन चुनना चाहिए। शनिवार के दिन नई झाड़ू का प्रयोग करना बहुत शुभ माना जाता है। इसके अलावा झाड़ू हमेशा कृष्ण पक्ष में खरीदने की सलाह दी जाती है, जबकि शुक्ल पक्ष में खरीदी गई झाड़ू दुर्भाग्य का सूचक होती है*

*झाड़ू कितने बजे लगाना चाहिए?*

*इसमें घर में झाड़ू लगाने के सही समय से लेकर झाड़ू खरीदने का दिन, झाड़ू को घर में रखने की सही जगह आदि शामिल हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में झाडू लगाने के लिये दिन के पहले चार पहर को उचित समय माना गया है. वहीं झाड़ू लगाने का सबसे शुभ समय सूर्योदय से तुरंत बाद का होता है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि*

*क्या हम भारत में पुरानी झाड़ू को नए घर में ले जा सकते हैं?*

*अपनी पुरानी झाड़ू पीछे छोड़ दें*

*आपने अपने पुराने घर में गंदगी साफ की होगी और वास्तुशास्त्र सिद्धांतों के अनुसार यह समझा जाता है कि आपका पुराना झाड़ू आपके जीवन के सभी* *नकारात्मक पहलुओं को वहन करता है। कोई भी अपने नए घर में नकारात्मकता नहीं लाना चाहता, इसलिए इससे बचने के लिए अपनी पुरानी झाड़ू को वहीं छोड़ दें I*

*सर्वे भवन्तु सुखिनः*

*सर्वे सन्तु निरामयाः।*

*सर्वे भद्राणि पश्यन्तु*

*मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत।।*

Astro nirmal

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-