राजस्थान : प्राइवेट पार्ट में 90 लाख का सोना छिपाकर अबूधाबी से लाया, एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा

राजस्थान : प्राइवेट पार्ट में 90 लाख का सोना छिपाकर अबूधाबी से लाया, एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा

प्रेषित समय :14:37:51 PM / Sun, Oct 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक अजीबोगरीब सोने की तस्करी का मामला पकड़ा है. अबू धाबी से आए एक यात्री को अपने निजी अंगों (प्राइवेट पार्ट) में एक किलो से अधिक सोना छुपाकर लाते हुए पकड़ा गया है.

कस्टम अधिकारियों के अनुसार, यात्री की पहचान ब्यावर निवासी महेंद्र खान के रूप में हुई है. उसे गोपनीय सूचना के आधार पर रोका गया और जांच के दौरान उसके मलाशय से सोने के तीन कैप्सूल बरामद किए गए. बरामद सोने का कुल वजन 1121 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 90.12 लाख रुपये है.

यह मामला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि यात्री ने सोने को इतने असुरक्षित तरीके से छुपाया था. आरोपी को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक्स-रे जांच के बाद सोना बरामद किया गया. उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह पहला मामला नहीं है जब किसी यात्री को अपने निजी अंगों में सोना छुपाकर लाते हुए पकड़ा गया हो. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस को भी इसी तरह सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था.

सोने की तस्करी क्यों?

सोने की तस्करी एक गंभीर अपराध है. भारत में सोने पर आयात शुल्क बहुत अधिक होता है, जिसके कारण तस्कर सोने को अवैध तरीके से देश में लाने की कोशिश करते हैं. कस्टम विभाग ऐसे मामलों को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन तस्कर भी नए-नए तरीके अपना रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-