अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में सोमवार (28 अक्टूबर) को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का नया प्रधान चुन लिया गया है. एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार एसजीपीसी के प्रधान चुने गए हैं. बागी गुट की तरफ से बीबी जागीर कौर को सिर्फ 33 वोट मिले. कुल 141 वोट डाले गए थे. चौथी बार प्रधान चुने गए एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने 107 वोट लेकर एकतरफा जीत हासिल की है.
शेर सिंह मंड को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है. 11 एग्जीक्यूटिव सदस्य भी बना दिए गए हैं जिनमें बीबी हरजिंदर कौर, अमरीक सिंह, सुरजीत सिंह, परमजीत सिंह खालसा, सरदार सुरजीत सिंह गड़ी, बलदेव सिंह कैमपुर, दलजीत सिंह भिंडर, सुखप्रीत सिंह रोडे, रविंदर सिंह खालसा, जसवंत सिंह और परमजीत सिंह रायपुर शामिल हैं.
जागीर कौर की बुरी तरह हुई हार
वोटिंग की काउंटिंग के बाद बीबी जागीर को केवल 33 वोट मिले हैं. बता दें कि बीबी जागीर कौर एसजीपीसी सदस्यों से पांच तख्तों के जत्थेदारों जैसे सिख संस्थानों और नेताओं के स्वतंत्र अधिकार को बहाल करने और बाहरी राजनीतिक प्रभाव को रोकने के लिए सुधारों का वादा कर रही थीं. इसके साथ ही वे एसजीपीसी सदस्यों को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने, भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने और धर्म प्रचार लहर जैसी पहल के माध्यम से सिख धार्मिक आउटरीच के लिए नए सिरे से प्रयास शुरू करने का भी वादा कर रही थीं.
धामी ने दर्ज की एकतरफा जीत
एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी अपनी पिछली उपलब्धियों के आधार पर फिर वोट की मांग कर रहे थे. उनका ये दांव सही साबित हुआ है और उन्होंने 107 वोट लेकर एक बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में गोल्डन टेंपल में केंद्रीय सिख संग्रहालय में सिख शहीदों के चित्रों को जोडऩे जैसी पहल की थी. उन्होंने आरोप लगाए थे कि भाजपा और आरएसएस सहित पंथ विरोधी ताकतें एसजीपीसी सदस्यों को प्रभावित करने और सिख संस्थानों पर अकाली दल के प्रभाव को कमजोर करने के लिए वित्तीय प्रलोभन का उपयोग कर रही हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-