13000 किलोमीटर साइकिल चलाकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिलने पहुंचा फैन

13000 किलोमीटर साइकिल चलाकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिलने पहुंचा फैन

प्रेषित समय :11:48:02 AM / Wed, Oct 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तो दुनिया दीवानी है. अब पुर्तागल के फुटबॉलर का एक जबरा फैन सामने आया, जिसने अपने आदर्श से मिलने के लिए साइकिल पर 7 महीनों में 13000 किलोमीटर का सफर तय किया. रोनाल्डो के 24 वर्षीय फैन गोंग ने चीन से सऊदी अरब का सफर साइकिल से तय किया. अपने आदर्श से मिलने की ख्वाहिश ने गोंग से इतनी लंबी दूरी तक साइकिल चलवाई. फैन ने करीब 7 महीनों में यह सफर पूरा किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैन ने 18 मार्च को अपना सफर शुरू किया और 20 अक्टूबर को अल नसर फुटबॉल क्लब के सामने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिला. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनाल्डो ने फैन ने अपने 13000 किलोमीटर के सफर के दौरान कुल 6 देश पार किए. छह देशों में जॉर्जिया, ईरान और कतर भी शामिल रहे. अपने सफर के दौरान गोंग ने तमाम तरह की मुश्किलों का सामना किया. उन्हें अलग-अलग देशों की भाषाओं के चलते मुश्किल हुई. इसके अलावा बढ़ते-घटने खाने की कीमत ने भी गोंग को काफी मुश्किल में डाला, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साइकिल पर अपना सफर पूरा किया. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सफर के दौरान अगस्त में अमेरिका में गोंग बीमार हो गए थे. हालांकि उन्हें एक अस्पताल में फ्री ट्रीटमेंट मिला. बता दें कि गोंग को साइकिल पर किए जाने वाले इस सफर की प्रेरणा तब मिली थी, जब रोनाल्डो ने फरवरी में इंजरी के चलते चीन का दौरा रद्द कर दिया था. 

गौरतलब है कि गोंग 10 अक्टूबर को रियाद पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें रोनाल्ड से मिलने के लिए कुछ दिन का इंतजार करना पड़ा था. अल नसर के स्टाफ ने गोंग की रोनाल्डो के साथ मुलाकात करवाई. अंतत: गोंग ने रोनाल्डो से मुलाकात की और जर्सी पर ऑटोग्राफ लिया. इस मुलाकात के बाद गोंग काफी खुश नजर आए थे. इससे पहले गोंग को फ्री में रोनाल्ड को लाइव देखने का मौका मिला था. एक दूसरे फैन ने गोंग को फ्री टिकट दिया था.