उत्तराखंड: नशे की वजह से युवती ने बनाए 20 युवकों से बनाए संबंध, 35 लोगों लोगों में फैला HIV

उत्तराखंड: नशे की वजह से युवती ने बनाए 20 युवकों से बनाए संबंध, 35 लोगों लोगों में फैला HIV

प्रेषित समय :09:06:26 AM / Wed, Oct 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक साथ कई लोगों में एचआईवी संक्रमण फैल गया है. एक लड़की की नशे की लत ने कई लोगों में यह बीमारी फैला दी. एक साथ कई लोगों के शरीर सुस्त पड़ने लगे. जब जांच हुई तो सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जब काउंसर ने पॉजिटिव हुए लोगों से इसके बारे में पूछा तो लड़की का जिक्र आया. सबने बताया कि लड़की स्मैक लेती है और पैसे की कमी के चलते युवकों पर डोर डालती थी. पिछले 1 से 2 साल में 45 केस आए हैं. इममें 30 पुरुष और 15 महिलाएं है. 30 लोगों में 20  में संक्रमण लड़की से फैला  है. महिलाएं संक्रमित हुई हैं ये अनुमान लगाया जा रहा है कि संक्रमण पुरुषों से फैला है.

पूछताछ में नए खुलासे हुए. जो युवक शादीशुदा हैं उनसे उनकी पत्नी संक्रमित हो गई. पूछताछ से पता चला कि ये सारा संक्रमण एक 17 साल की लड़की से फैला.  पूछताछ से खुलासा हुआ कि गूलरघट्टी इलाके में एक मुस्लिम परिवार की 17 वर्षीय किशोरी को स्मैक की लत लग गई थी. इस नशे के चलते उसके पास पैसों की कमी हो गई. नशे के लिए पैसे चाहिए थे और उसके लिए युवकों का इस्तेमाल किया. वह कई युवकों से पैसे लेकर संबंध बनाती रही. किसी को कुछ खबर नहीं लगी. जब धीरे-धीरे इसका पता चला को इलाके में खौफ फैल गया. अब से परिवार वाले परेशान हैं.

ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) एक खतरान का वायरस है.  एचआईवी पॉजिटिव का मतलब एचआईवी वायरस से संक्रमित होना है. इससे संक्रमित लोगों की ताकत कमते जाती है. जो बीमारी पकड़ती है वो ठीक नहीं होती. एचआईवी तब एड्स बन जाता है जब किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली में श्वेत रक्त कोशिकाएं बहुत कम हो जाती हैं.