लड़की कभी कॉफी शॉप में करती थी जॉब, अब अपना पसीना बेचकर बनी करोड़पति

लड़की कभी कॉफी शॉप में करती थी जॉब, अब अपना पसीना बेचकर बनी करोड़पति

प्रेषित समय :11:39:19 AM / Thu, Oct 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अमेरिका के मैटलॉक, डर्बीशायर की रहने वाली एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी कॉफी शॉप में नौकरी करती थी. लेकिन अब ये महिला नौकरी छोड़कर खुद का पसीना ऑनलाइन बेचने लगी. हैरत की बात तो ये है कि पसीना बेच-बेच ये करोड़पति भी बन गई.

महिला का नाम एलेक्सिया ग्रेस (Alexia Grace) है, जो 25 साल की हैं. एलेक्सिया ने बताया कि वो कभी बरिस्ता कॉफी शॉप में नौकरी करती थीं. लेकिन जॉब छोड़ने के बाद ऑनलाइन मॉडलिंग का काम शुरू किया. इसके बाद एलेक्सिया ने एक अजीब धंधा शुरू किया. वो था खुद का पसीना बेचने का काम. एलेक्सिया ग्रेस ने हाल ही में अपने फैंस के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया. एलेक्सिया ने कहा कि नौकरी छोड़ने के बाद मैंने ओनलीफैंस (Onlyfans) जॉइन किया, जहां पर अपनी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती थी. लेकिन कमाई नौकरी से भी कम थी. लेकिन धीरे-धीरे ये कमाई बढ़ती गई और फिर मैंने अपना पसीना बेचना शुरू किया, जिसके एक बोतल की कीमत 43 लाख 67 हजार रुपए के करीब है.

एलेक्सिया ने बताया कि मेरे फैंस मुझे लाखों रुपए के गिफ्ट भी भेजते हैं. हाल ही में मैंने एक लग्जरी BMW कार भी खरीदी, वो भी अपने फैंस की मदद से. दरअसल, एलेक्सिया ने पहले एक मर्सडीज खरीदी थी, वो भी ईएमआई (Car Loan) पर, जिसमें बाद में काफी दिक्कतें आने लगीं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बातचीत में मैंने अपने एक फैन को कार के बारे में बताया. वो फैन पहले भी मेरे लिए 43 लाख रुपए का गेमिंग पीसी खरीद चुका था. मैंने जैसे ही उसे कार के बारे में कहा, तो उसने तुरंत मुझे 64 लाख रुपए भेज दिए. एलेक्सिया का कहना है कि उसे अपनी नई कार बहुत पसंद है और अगर ओनलीफैंस नहीं होता तो वह अपने “सपनों” वाली जिंदगी का खर्च नहीं उठा पातीं.