IND vs NZ:  विराट कोहली के रन आउट से भड़के रवि शास्त्री

IND vs NZ:  विराट कोहली के रन आउट से भड़के रवि शास्त्री

प्रेषित समय :11:25:49 AM / Sat, Nov 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मुंबई में खेला जा रहा है. पहले दिन 14 विकेट गिरे. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बैटिंग करने आई टीम इंडिया के भी 86 रन पर 4 विकेट गिर गए. दिन का आखिरी विकेट विराट कोहली का था. कोहली रन आउट हो गए.  

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में अपना विकेट गंवाने के लिए विराट कोहली की आलोचना की. कोहली पहले दिन के अंतिम क्षणों में बल्लेबाजी करते हुए मिड-ऑन पर रचिन रवींद्र की गेंद पर तेज सिंगल लेने की कोशिश में आउट हो गए. टेस्ट मैच में सिर्फ़ 5 गेंदें खेलने के बाद कोहली ने तेज़ी से सिंगल लेने की कोशिश में खुद को जोखिम में डाला. मैट हेनरी ने डायरेक्ट हीट मारा कोहली क्रीज से बाहर थे. 

शास्त्री ने पूर्व भारतीय कप्तान की आलोचना की और कहा कि कोहली ने टेस्ट मैच में अपना विकेट गंवा दिया.कोहली का विकेट भारतीय पारी का चौथा विकेट था. मैच पर कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि यह विकेट की बर्बादी है. पता नहीं उनके दिमाग में क्या चल रहा था.

विराट कोहली आउट होने के बाद खुद से नाराज थे. शुक्रवार, 1 नवंबर को दिन के खेल के आखिरी समय में मैट हेनरी द्वारा डायरेक्ट हिट करने के बाद वह नॉन-स्ट्राइकर छोर पर क्रीज से बाहर रह गए. कोहली ने रन आउट होने से पहले छह गेंदों पर चार रन बनाए. 17.1 ओवर में एक विकेट पर 78 रन बनाने के बाद भारत ने आठ गेंदों के अंतराल में तीन विकेट खो दिए.भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 86 रन बनाए और अभी भी 149 रन पीछे है.

कोहली का अब तक सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने पांच पारियों में 16.40 की औसत से केवल 92 रन बनाए हैं. बेंगलुरु में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 70 रन की पारी को छोड़कर कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 65.4 ओवर में 235 रन पर ढेर कर दिया. रविंद्र जडेजा ने विल यंग, ​​टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी के विकेट लेकर पांच विकेट चटकाए. वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट चटकाए और तीन मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-