तेल अबीब। इजराइल के लड़ाकू विमानों ने कल हाइफा क्षेत्र पर किए गए घातक हमले में इस्तेमाल किए गए हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर को तबाह कर दिया. इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, इस हमले के लिए जिम्मेदार ऑपरेटिव भी एक हवाई हमले में मारा गया है. इस रॉकेट हमले में एक मां और बेटे की जान चली गई थी.
IDF ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में इजराइली वायुसेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह और गाजा में हमास के 200 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है. दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ 91वीं और 146वीं डिवीजनों के सैनिक एक्टिव हैं. IDF का कहना है कि इन ऑपरेशनों के दौरान उन्होंने कई हथियार बरामद किए और कई बंदूकधारियों को मार गिराया है. गाजा के उत्तरी क्षेत्र जबालिया में 162वीं डिवीजन ने हमास के खिलाफ अभियान जारी रखा है. IDF ने दावा किया कि इस अभियान में दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं. इसके अलावा, गाजा में 252वीं डिवीजन के रिजर्व सैनिक नेटजारिम कॉरिडोर क्षेत्र में एक्टिव हैं, जबकि गाजा डिवीजन के सैनिक रफाह में हमास के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए हैं.
इन सभी ऑपरेशनों का उद्देश्य हिजबुल्लाह और हमास के ठिकानों को कमजोर करना और इजराइल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इसके अलावा इजरायली मीडिया का कहना है कि यह हमला उत्तरी इजरायल के लिए सबसे घातक दिन था, जो पिछले महीने से बढ़ती लड़ाई और 27 जुलाई को माजदल शम्स के ड्रूज शहर के पार्क में हुए रॉकेट हमले के बाद से देखा गया है. उस हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई थी. इजरायल ने इस घटना के बाद लेबनान पर हमले तेज करने के संकेत भी दिए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-