जम्मू-कश्मीर: बडगाम में आतंकी हमला, उत्तरप्रदेश के मजदूरों को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में आतंकी हमला, उत्तरप्रदेश के मजदूरों को मारी गोली

प्रेषित समय :09:01:34 AM / Sat, Nov 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने दो मजदूरों पर गोली चलाई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी. पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में आतंकी हमले बढ़े हैं.

घाटी में लगातार मजदूरों को टारगेट किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के साहनपुर के रहने वाले उस्मान मलिक पुत्र (20) ​​एम जूल्फान मलिक और सुफिया (25) पुत्र एम ईनाम इलियास को गोली लगी है. जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों पर नवीनतम हमला गंदेरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक डॉक्टर और छह प्रवासी श्रमिकों की हत्या के 12 दिन बाद हुआ है. डॉक्टर और मजदूर ज़ेड-मोड़ सुरंग पर काम कर रहे निर्माण दल का हिस्सा थे, जो मध्य कश्मीर के गंदेरबल में गगनेर को सोनमर्ग से जोड़ती है.

18 अक्टूबर को आतंकवादियों ने शोपियां जिले में बिहार के एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी. स्थानीय लोगों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा के वडुना इलाके में मजदूर का गोलियों से छलनी शव मिला. इस साल के फरवरी में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था. सिख समुदाय के दो लोगों को गोली मार दी गई थी. अक्टूबर महीने में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों के किए गए हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी.